हमारी पहचान
जनवादी पार्टी सोशलिस्ट एक ऐसी व्यवस्था के निर्माण के लिए प्रतिज्ञाबद्ध है, जहां निरपेक्ष धार्मिकता, उच्चतम संस्कार तथा न्यूनतम संघर्ष की नीति लागू हो। निरपेक्ष धार्मिकता का तात्पर्य व्यक्तिवाद, परिवारवाद, संकीर्णवाद, वर्णवाद तथा वर्गवाद की उपेक्षा कर नीति निर्धारित करना। उच्चतम संस्कार का तात्पर्य है, व्यक्तियों को ऐसे ढंग से संस्कारित किया जाये कि किसी का प्रतिकूल परिस्थिति में भी नैतिक पतन न हो । न्यूनतम संघर्ष का तात्पर्य है , ऐसी भौतिक व्यवस्था प्रदान की जाये, जहां अतिरिक्त जीवन संघर्ष की परिस्थिति न बन सके ।
‘‘तंत्रवाद’’ जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) का मूल दर्शन है। पूरी प्राकृतिक व्यवस्था मानव जीवन का हिस्सा है। मानवता की रक्षा के लिए जरूरी है कि व्यक्ति, समाज और सरकार प्रकृति की रक्षा के लिए प्रतिज्ञाबद्ध हो । यह प्रतिज्ञाबद्धता ही तंत्रवाद है।
निरपेक्ष धार्मिकता की नीति अपनाकर हमें स्वयं को उच्चतम संस्कार से संस्कारित करने के लिए प्रयासरत रहते हुए न्यूनतम संघर्ष की स्थिति पैदा कर, मानवीय व्यवस्था कीे स्थापना के लिए प्रयासरत रहना है।
तो आइए , ‘‘एक दुनिया- एक राश्ट्र ’’ के सर्वश्रेष्ठ चिंतन के साथ भारतवर्ष के सर्वांगीण विकास एवं व्यवस्था हेतु जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के झंडे तले सच्चे जनवाद कीे स्थापना कर स्वर्णिम युग लाने के लिए कमर कस लें।